कश्मीरी लड़किया सुंदर क्यों होती है- जाने वजह।



सुंदरता के मामले में कश्मीर ने हर जगह को पीछे छोड़ रखा है चाहे वह मैसम हो या वहां के लोगों का व्यवहार। ऐसे में उम्र ढलने के साथ साथ चेहरे पर झुर्रियां आना भी एक आम बात है पर कश्मीर की महिलाओं पर उम्र का असर देखने को नहीं मिलता है । उनकी उम्र 50 से ज्यादा भी होगी तब भी आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि वह कितनी उम्र की है। ठंडे मौसम या यूं कहें कि सुहावने मौसम की वजह से उनकी त्वचा  का रंग निखरा हुआ होता है। दाग धब्बे भी उनके चेहरे पर ना के बराबर होते है।


क्या खाती है कश्मीरी महिलायें।

बादाम और अखरोट की मात्रा होती है कश्मीर में बखूबी इसलिए वहां के लोग खासकर महिलाएं इसको उपयोग में लाती है , चाहे इसको खा ले या फिर अपने फेस पर पेस्ट बना कर लगा लें । इसमें मौजूद तत्वों से हमारी त्वचा की भरपूर देखभाल हो जाती है। अगर आप भी साफ त्वचा चाहते हैं तो रात में बादाम भिगोकर सुबह खाएं या उसके पेस्ट लगायें। ठंड पड़ने के कारण यहां पर लोग मलाई का इस्तेमाल करते है , जो शुद्ध दूध से छानकर बनता है उसको यहां की औरतें अपने चेहरे पर लगाती हैं , जिससे निखार बरकरार रहता है और ठंड पड़ने की वजह से खान पीन का ध्यान तो ज़रूरी होता है जो यहां की महिलाओं को रखना अच्छे से आता है।

Post a Comment

0 Comments